बोधगया,बिहार, भारत-परम पावन दलाई लामा ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को यह अवगत कराने के लिए लिखा है कि आपकी प्यारी माँ के निधन के बारे में जानकर उन्हें कितना दुख हुआ।
उन्होंने लिखा कि “मैं आपको अपनी संवेदना प्रदान करता हूँ”। “मैं वर्तमान में बोधगया में रह रहा हूँ तथा मैं उनके लिए प्रार्थना करूँगा। “आपकी माँ 99 वर्ष की अच्छी अवस्था तक जीवित रहीं। अपने बेटे को इस महान देश के प्रधानमंत्री के पद पर देखकर उन्हें गर्व हुआ होगा”। परम पावन ने प्रार्थना और शुभकामनाओं के साथ अपना पत्र समाप्त किया।