थेगछेन छोएलिङ, धर्मशाला, हि. प्र. भारत – आज सुबह परम पावन दलाई लामा ने हिमाचल प्रदेश के भूतपूर्व मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह के निधन का समाचार प्राप्त होते ही उनकी धर्मपत्नी श्रीमती प्रतिभा सिंह को अपनी संवेदना व्यक्त करने के लिए पत्र लिखकर कहा -
“उन्होंने स्वयं को दूसरों की सेवा करने के लिए समर्पित किया था। श्री वीरभद्र सिंह ने एक लम्बा और सार्थक जीवन व्यतीत किया। उन्होंने जिस प्रकार लोगों की आवश्यकताओं को अत्यन्त ही प्रेम और करुणा भाव से सुना उसकी मैं प्रशंसा करता हूँ। कई वर्षों से हम एक-दूसरे को जानते थे तथा इस दौरान उन्होंने मेरे प्रति अपनत्व भाव से जो मित्रता रखी उसके लिए मैं व्यक्तिगत रूप से उनका आभारी हूँ।”
“ऐतिहासिक दृष्टि से बुशहर की पूर्ववर्ती रियासत, जिससे ‘राजा साहब’ सम्बन्ध रखते थे, और उनके पड़ोसी पश्चिमी तिब्बत के लोगों के बीच घनिष्ठ सम्बन्ध था।”
“हिमाचल प्रदेश के सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाले मुख्यमंत्री के रूप में श्री वीरभद्र सिंह बहुत याद आयेंगे।”
परम पावन ने अपने पत्र का समापन किया, “मेरी प्रार्थनाओं के साथ।”