“मैं अत्यन्त ही चिंता के साथ भारत सहित सम्पूर्ण विश्व में कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप से उत्पन्न अविरत चुनौतियों का अवलोकन करते आ रहा हूँ।”
“इस संक्रमण से बढ़ते प्रकोप की कठिन घड़ी में मैंने दलाई लामा न्यास को निर्देश दिया है कि हमारे भारतीय बंधु एवं भगिनियों के प्रति सहानुभूति एवं सहयोग स्वरूप पीएम केयर्स फंड में दान दें।”
“मैं, इस विनाशकारी महामारी से निपटने हेतु किए जा रहे सभी प्रयासों के लिए अपनी गहरी अनुमोदन व्यक्त करता हूँ, विशेषकर उन सभी लोगों के प्रति जो साहसपूर्वक अग्रिम पंक्ति में डटकर कार्य कर रहे हैं। मैं प्रार्थना करता हूँ कि यह महामारी शीघ्र ही समाप्त हो।”