थेगछेन छोएलिङ, धर्मशाला, हि. प्र. – परमपावन दलाई लामा ने कमला हैरिस को संयुक्त राज्य अमेरिका के उपराष्ट्रपति बनने पर बधाई देने के लिए पत्र लिखा। उन्होंने लिखा –
“मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि सार्वजनिक सेवा में आपकी सराहनीय पृष्ठभूमि आपको अमेरिकी लोगों के लिए बहुमूल्य योगदान देने में सक्षम बनाएगी।”
“मैं विशेष रूप से इसलिए भी प्रसन्न हूँ कि आप अपने देश के इतिहास में इस पद को सुशोभित करने वाली पहली महिला हैं। यह न केवल आपके देश के लोगों के लिए, बल्कि कई अन्य लोगों के लिए भी एक बहुत बड़ा प्रेरणा का स्रोत है जो नेतृत्व के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका की ओर देखते हैं।”
“उपराष्ट्रपति महोदया, मेरा दृढ़ विश्वास है कि दूसरों की भावनाओं के प्रति महिलाएं अधिक सहानुभूतिशील और संवेदनशील होती हैं, ऐसे गुण जिन्हें मैंने पहली बार अपनी प्यारी माँ से सीखा था। आज ऐसे वैज्ञानिक प्रमाण हैं जो यह सिद्ध करते हैं कि जब करुणा की बात आती है तो महिलाएं दूसरों के दर्द के प्रति अधिक संवेदनशील होती हैं। यह प्रेरणादायक है कि आज महिला नेतृत्व के महत्त्व और मूल्य को व्यापक पहचान मिल रहा है। मैं समझता हूँ कि यदि हमारे नेताओं में अधिक महिलाएं होंगे तो यह दुनिया एक सामंजस्यपूर्ण और शांतिमय जगह बनेगी।”
“बचपन से ही मैं संयुक्त राज्य अमेरिका का प्रशंसक रहा हूँ जो विश्वभर में स्वाधीनता, लोकतंत्र, धार्मिक स्वतंत्रता और विधि-नियम की इच्छा रखने वाले अनेक लोगों के लिए आशा की किरण है।”
परमपावन ने उपराष्ट्रपति को यह बताते हुए अपना पत्र समाप्त किया कि वे इस महान राष्ट्र के लोगों की आशाओं और आकांक्षाओं को पूर्ण करने के विशालकाय कार्यों में सफल होने के लिए उनके तथा राष्ट्रपति बाइडेन के लिए प्रार्थना करते हैं।