थेगछेन छोएलिङ, धर्मशाला, हि. प्र. भारत – परमपावन दलाई लामा ने भारत के भूतपूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन का समाचार सुनते ही उनके बेटे अभिजीत मुखर्जी को पत्र लिखकर कहा –
“मैं आपके पिताजी के निधन से शोकाकुल हूँ। मैं उन्हें अपनी प्रार्थनाओं में स्मरण करूंगा तथा इस दुख की घड़ी में आप और आपके परिवार के प्रति सहानुभूति प्रकट करता हूँ।”
परमपावन ने स्मरण करते हुये कहा कि उन्हें पिछले कई वर्षों से विभिन्न मौकों पर श्री मुखर्जी से मिलने का सुअवसर प्राप्त हुआ, हाल ही में वर्ष 2016 में। उन्होंने कहा कि पिछले कई दशकों से श्री मुखर्जी का सार्वजनिक सेवा के प्रति समर्पण सुसंगत था। इस दौरान उन्होंने कई महत्त्वपूर्ण मंत्रिस्तरीय विभागों का कार्यभार संभाला और अन्ततोगत्वा उन्होंने इस महान देश के राष्ट्रपति के रूप में सेवा दी।
परमपावन ने पत्र समाप्त करते हुये कहा- “उन्होंने 84 वर्षों तक एक सार्थक जीवन व्यतीत किया है, जिसका हमें अनुमोदन करना चाहिए।”