थेगछेन छोएलिङ, धर्मशाला, हि. प्र. भारत – इस बार मॉनसून के दौरान भंयकर बाढ़ की तबाही से उत्पन्न बिहार राज्य के अनेक लोगों की पीड़ा तथा जानमाल के नुकसान को लेकर परमपावन दलाई लामा ने मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर सहानुभूति प्रकट की है। उन्होंने इस बाढ़ की त्रासदी में अपने प्रियजनों को खोने वाले लोगों के प्रति प्रार्थना एवं संवेदना व्यक्त करते हुये लिखा-
“इस प्राकृतिक आपदा से प्रभावित लोगों के राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे राज्य सरकार तथा अन्य सभी लोगों का मैं अत्यन्त प्रशंसा करता हूँ। मैं बिहार की जनता के प्रति सहानुभूति प्रकट करने के प्रतीक स्वरूप राहत और बचाव कार्यों के लिए दलाई लामा ट्रस्ट से दान कर रहा हूँ।”
परमपावन ने आगे लिखा कि वे एक मित्र तथा बिहार राज्य का नियमित आगंतुक होने के नाते आशा व्यक्त करते हैं, कि चूंकि इस तरह की आपदा साल दर साल बढ़ती जा रही है, ऐसे में इस आपदा से निपटने के लिए एक दीर्घकालिक समाधान निकालने के लिए कदम उठाये जायेंगे। दुर्भाग्यवश इस तरह की आपदाएं अन्य ज़रुरी विकास कार्यों में बाधा उत्पन्न करती हैं।