थेगछेन छोएलिङ, धर्मशाला, हि. प्र. – आज सुबह परमपावन दलाई लामा ने जो बाइडेन को संयुक्त राज्य अमेरिका के अगले राष्ट्रपति के रूप में उनके चुनाव होने पर बधाई देने के लिए पत्र लिखा। उन्होंने लिखा –
“जैसा कि आप संभवतः अवगत होंगे कि मैं लंबे समय से अमेरिका का प्रशंसक रहा हूँ क्योंकि यह देश स्वतंत्रता का अग्रसारण, लोकतंत्र, धार्मिक स्वतंत्रता और विधि-नियम में प्रखर रूप से प्रतिष्ठित है। मानवजाती अमेरिका को स्वतंत्र जगत का मार्ग प्रशस्त करने के प्रतिस्वरूप इसके लोकतांत्रिक दृष्टि और नेतृत्व में अत्यन्त आशा रखती है। विशेष रूप से इन चुनौतीपूर्ण समय में मुझे आशा है कि आप शांतिपूर्ण विश्व को आकार देने में योगदान देंगे, जिसमें गरीबी और अन्याय से पीड़ित लोगों को राहत मिलेगी। इन मुद्दों के साथ ही साथ जलवायु परिवर्तन से निपटने की अत्यन्त आवश्यकता है, जिसे वास्तव में तत्काल निपटने की ज़रुरत है।”
“आपने उप-राष्ट्रपति बनने के लिए एक महिला, कमला हैरिस को चुना उसके लिए भी मैं आपकी सराहना करता हूँ”
“तिब्बत के मुद्दे से संबन्धित मामलों पर निर्वासन में निर्वाचित तिब्बती नेतृत्व को राजनीतिक अधिकार हस्तांतरण के बाद, मैं मानवीय मूल्यों, धार्मिक सद्भाव, अहिंसा और करुणा के सिद्धांतों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हूँ। मुझे विश्वास है कि आज की दुनिया में इनकी सर्वाधिक आवश्यकता है।”
“आपके कांग्रेस में रहने के दौरान तथा पिछले प्रशासन में तिब्बती लोगों के लिए आपके समर्थन तथा साथ ही इस साल सितम्बर में आपके वक्तव्य के लिए धन्यवाद करता हूँ। शांति, अहिंसा और करुणा की संस्कृति - हमारी प्राचीन बौद्ध संस्कृति जो समग्र रूप से मानवता को लाभ पहुंचाने में सक्षम है, इसकी रक्षा और संरक्षण के हमारे प्रयास में अमेरिकी लोगों तथा यहां के राष्ट्रपतियों का स्नेह और प्रोत्साहन प्राप्त होना तिब्बती लोगों का सौभाग्य है। इस अवसर पर उनकी ओर से, मैं एक बार पुनः आभार व्यक्त करता हूँ।”
“मैं आपको संयुक्त राज्य अमेरिका के लोगों की आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने और एक शांतिमय तथा सौहार्दपूर्ण विश्व के निर्माण में योगदान देते समय आगे आने वाली चुनौतियों का सामना करने में हर सफलता की कामना करता हूँ।”
परमपावन ने अपनी प्रार्थना और शुभकामनाएँ देकर पत्र का समापन किया।