थेगछेन छोएलिङ, धर्मशाला, हि. प्र. – दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल को लिखे एक बधाई सन्देश में परमपावन दलाई लामा ने उनकी पार्टी को विधानसभा चुनावों में मिली सफलता पर बधाई देते हुये कहा है कि अगस्त, 1947 से लेकर भारत की जनता द्वारा सशक्त लोकतंत्र का उपयोग करना अत्यन्त ही प्रशंसनीय है। उन्होंने आगे लिखा है-
“दिल्ली के लोग आपके कुशल नेतृत्व में अनवरत रूप से लाभान्वित होंगे। 2 जुलाई, 2018 में जब हम दिल्ली के सरकारी स्कूलों के लिए हैप्पीनैस पाठ्यक्रम का प्रमोचन कर रहे थे तब मैंने आपसे कहा था कि मैं आप तथा आपके सरकार द्वारा उन्नत मूल्यों के साथ मनुष्यों को श्रेयस्कर और खुशहाल बनाने के प्रयासों का अत्यन्त प्रशंसा करता हूँ । इन कदमों से बच्चों की सम्पूर्ण शिक्षा पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा तथा साथ ही साथ गरीबों को जीवन स्तर सुधारने के उनके सपनों को साकार करने में भी सहारा मिलेगा ।”
“मैं मूलभूत मानवीय मूल्यों और अन्तरधार्मिक सद्भावना को बढ़ावा देने के अतिरिक्त चित्त और भावनाओं की क्रियाविधि के प्राचीन भारतीय ज्ञान को पुनर्जीवित करने के लिए प्रतिबद्ध हूँ। इसलिए मैं दिल्ली सरकार द्वारा मन के आंतरिक विकास के पहलुओं को स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल करने की प्रशंसा करता हूँ। इन प्रयासों से आप शेष भारत को भी इस प्रकार कदम उठाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। यह अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि मैं विश्वास करता हूँ कि भारत विश्व में एकमात्र ऐसा देश है जो प्राचीन विद्या को आधुनिक शिक्षा व्यवस्था के साथ सफलतापूर्वक संयोजन कर सकता है तथा यह सुनिश्चित कर सकता है कि लोग एक चिरस्थायी शांति प्राप्त करने की विधि से अवगत हों। इस तरह की सम्भावनाओं के खोज में भारतीय युवाओं से जो सकारात्मक प्रतिक्रिया मुझे मिली है वह आशा और प्रोत्साहन का द्योतक है।”
परमपावन ने मुख्यमंत्री को दिल्लीवासियों की खुशहाली और उनकी आशा-आकांक्षाओं की पूर्ति में आगे आने वाली चुनौतियों में सफल होने की कामना के साथ पत्र समाप्त किया है।