थेगछेन छोएलिङ, धर्मशाला, हि. प्र. - दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की आकस्मिक मृत्यु के समाचार प्राप्त होते ही परमपावन दलाई लामा ने अपनी संवेदना व्यक्त करने के लिए उनके पुत्र श्री संदीप दीक्षित को एक पत्र लिखा है । उन्होंने लिखा -
“मुझे आपकी माँ के निधन के बारे में जानकर दुःख हुआ । आपकी माँ ने दूसरों की सेवा में समर्पित एक सार्थक जीवन व्यतीत किया । पिछले अनेक वर्षों में मुझे उनसे मिलने का सुअवसर प्राप्त हुआ । वे तिब्बती लोगों के परम मित्र थीं।”
परमपावन ने दिवंगत और उनके परिवार के लिए प्रार्थना की ।