थेगछेन छोएलिङ, धर्मशाला, हि. प्र - परमपावन दलाई लामा ने आज सुबह उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को पत्र लिखकर उनकी सराहना की, कि उन्होंने तथा उनकी सरकार ने पहले से ही सावधानी बरतते हुये चक्रवात फानी के कहर से लोगों को बचाने के लिए उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया, जिसका परिणाम यह हुआ कि हताहत लोगों की संख्या अपेक्षाकृत कम रही है ।
“साथ ही, मैं, इस आपदा में हताहत लोगों, संपत्तियों की तबाही और इस तूफान से उत्पन्न कठिनाईयों को झेल रहे लोगों के प्रति दुःख व्यक्त करता हूँ । मैं उन परिवारों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करता हूँ, जिन्होंने इस प्रचंड चक्रवात में अपने प्रियजनों को खो दिया और उन सभी प्रभावित परिवारों की कुशलता के लिए प्रार्थना करता हूँ ।”
परमपावन ने राहत सामग्री उपलब्ध कराने और प्रभावित लोगों की मदद के लिए हर संभव की जा रही प्रयासों की प्रशंसा की । उड़ीसा के लोगों के साथ एकात्मता के प्रतीक स्वरूप उन्होंने दलाई लामा ट्रस्ट से राहत और पुनर्निर्माण के लिए दान किया है ।