थेगछेन छोएलिङ, धर्मशाला, हि. प्र. भारत – परमपावन दलाई लामा ने मैडमे बर्नडेटे शिराक को उनके पति राष्ट्रपति जैक शिराक के निधन पर संवेदना व्यक्त करते हुये लिखा-
“मुझे श्री शिराक को जानने का सौभाग्य तब प्राप्त हुआ जब वे पैरिस के महापौर के लिए चयनित हुये थे । मैं उन्हें तिब्बतियों के मित्रों में से एक समझता हूँ । जब वे फ्रांस के राष्ट्रपति थे तब उन्होंने जिस प्रकार जर्मनी के साथ सहयोग कर यूरोपीय संघ को सशक्त बनाने के लिए कार्य किया था उसका मैं अत्यन्त प्रशंसक रहा हूँ । मेरा यह सपना है कि इस प्रकार की दूरदर्शी राजनीतिक परियोजना अफ्रिका, लैटिन अमेरिका और एशिया में भी गठित हो ।”
“यूरोपीय संघ को सशक्त एवं संघटित बनाने के उनके समर्पण को सदैव सम्मान के साथ याद किया जायेगा ।”