थेगछेन छोएलिङ, धर्मशाला, हि. प्र. - हाल ही में सम्पन्न सिक्किम राज्य के विधानसभा चुनावों में मुख्यमंत्री श्री प्रेम सिंह तामांग और उनकी पार्टी की सफलता के लिए परमपावन दलाई लामा ने उन्हें बधाई दी ।
परमपावन ने लिखा, “अब आपके सामने एक बड़ी जिम्मेदारी है और मुझे विश्वास है कि आपके नेतृत्व में सिक्किम के लोग समृद्धि और प्रगति का अनुभव करेंगे । मैं यह आशा करता हूँ कि आप विशेष रूप से राज्य में गरीब लोगों के जीवन को बेहतर बनाने का प्रयास करेंगे ।”
“सिक्किम की मेरी यात्राओं के दौरान वर्षों से सिक्किम के लोगों ने मुझे स्नेह और आत्मीयता से भरा आतिथ्य प्रदर्शित किया है जिसकी मैं अत्यन्त ही प्रशंसा करता हूँ । सन् 1956 में मेरी पहली सिक्किम यात्रा के दौरान जिस प्रेम और उत्साह से मेरा स्वागत हुआ था आज उन गहरी भावनाओं का स्पष्ट स्मरण हो आता है । वर्तमान चुनौतियों का सामना करने में जिन सकारात्मक मानवीय मूल्यों का सहयोग हमें मिलता है ऐसे मूल्यों के प्रति यहां के लोगों द्वारा जो उत्साह और रुचि दिखायी है उसकी मैं प्रशंसा करता हूँ ।”
परमपावन ने आगे लिखा कि पिछले महीने निर्वासन में तिब्बती जनता ने 60वीं वर्षगांठ को परिलक्षित किया । सिक्किम राज्य में तिब्बतियों का एक बड़ा समुदाय बसा हुआ है, इसको निर्दिष्ट कर उन्होंने वहां बसे हुये तिब्बती लोगों के प्रति राज्य सरकार और जनता के द्वारा अभिव्यक्त मैत्री एवं आत्मीयता के लिए कृतज्ञता व्यक्त की । उन्होंने सिक्किम के लोगों की खुशहाली सुनिश्चित करने हेतु मुख्यमंत्री को प्रत्येक स्तर पर सफलता की शुभकामनाएँ दी ।