थेगछेन छोएलिङ, धर्मशाला, हि. प्र, भारत - आज परमपावन दलाई लामा ने बी.एस येदियुरप्पा को एक बार फिर से कर्नाटक के मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी ।
“मुझे विश्वास है कि आपके नेतृत्व में कर्नाटक के लोग समृद्धि और विकास की नयी ऊंचाईयों को देखेंगे । मैं आशा करता हूँ कि आप विशेष रूप से राज्य में गरीब लोगों के जीवन को बेहतर बनाने का प्रयास करेंगे ।”
“अप्रैल महीने में तिब्बती जनता ने निर्वासन में 60 वीं वर्षगांठ को परिलक्षित किया था । जैसा कि आप जानते हैं कि कर्नाटक राज्य में 30,000 से अधिक तिब्बती निवास करते हैं जो निर्वासन में तिब्बतियों की सबसे बड़ी संख्या है । मैंने कर्नाटक राज्य और लोगों को उनकी मित्रता और समर्थन हेतु धन्यवाद देने के लिए पिछले साल बेंगलुरु में एक विशेष समारोह में भाग लिया था । मुझे यह बताते हुये गर्व हो रहा है कि प्राचीन भारतीय नालन्दा परम्परा पर आधारित हमारे मुख्य शिक्षण केन्द्र कर्नाटक में पुनः स्थापित किये गये हैं ।”
“यह उपक्रम मुख्य रूप से भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरू की तत्कालीन मुख्यमंत्री एस. निजलिंगप्पा से की गयी एक उदारपूर्ण अपील से सम्भव हुआ जिन्हें मैं पहली बार सन् 1956 में मेरे भारत आगमन पर मिला था । आज पुनः इस अवसर पर आपके माध्यम से कर्नाटक की सरकार और वहां के लोगों को मैं हार्दिक आभार व्यक्त करता हूँ जिन्होंने तिब्बतियों को आत्मीय और मैत्रीपूर्ण समर्थन दिया ।”
परमपावन ने अपने पत्र का समापन करते हुये मुख्यमंत्री को आने वाली हर चुनौतियों का सामना करने में सफलता की कामना की ।