थेगछेन छोलिंग, धर्मशाला, हि. प्र., भारत, आज प्रातः जॉर्ज डब्ल्यू बुश को लिखे एक संवेदना पत्र में शोक व्यक्त करते हुए परम पावन दलाई लामा ने लिखा:
"मुझे आपकी मां के गुजरने के बारे में जानकर दुःख हुआ। मैं इस दुखद समय पर उनके लिए अपनी प्रार्थना तथा आपके और आपके परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूँ।
"९२ से अधिक आयु तक जीना वास्तव में सराहनीय है। हम इस तथ्य से प्रसन्न हो सकते हैं कि उन्होंने एक सार्थक जीवन जिया। वे न केवल एक सेवारत राष्ट्रपति की पत्नी थी, बल्कि समय के साथ संयुक्त राज्य अमेरिका के एक अन्य राष्ट्रपति की मां भी बनीं। साथ ही, साक्षरता को प्रोत्साहित और समर्थन करने के लिए उनका काम उनके बाद दीर्घ काल तक जीवित रहेगा।"
परम पावन ने इस बात के प्रति भी सराहना व्यक्त की कि किस तरह श्रीमती बुश और उनके पति ने अपने बच्चों को स्वयं को सार्वजनिक सेवा में समर्पित करने के लिए प्रोत्साहित किया था।