लेह, जम्मू-कश्मीर, भारत, ९ जुलाई २०१८, हाल के दिनों में पश्चिमी जापान में हुए अभूतपूर्व और व्यापक बाढ़ पीड़ितों के बारे में चिंतित, परम पावन दलाई लामा ने जापानी प्रधान मंत्री शिंजो एब को पत्र लिखा।
उनके पत्र ने स्पष्ट किया, "मैं जीवन के नुकसान संपत्ति के विनाश और कई लोगों को हुई कठिनाइयों पर अपनी उदासी व्यक्त करने के लिए लिख रहा हूं। मैंने कई बार हिरोशिमा की यात्रा की है और देश के उस भाग से परिचित हूं। मुझे उन लोगों के परिवारों के प्रति बहुत सहानुभूति है, जिनकी मृत्यु हुई है और जिन्होंने अपने घर खो दिए हैं।
"मैं प्रभावित लोगों को बचाने और राहत कार्य देने के प्रभावी प्रयासों की सराहना करता हूं। जो भी उपाय किए जा रहे हैं, मैं उनकी सफलता की प्रार्थना करता हूं।
"विगत कुछ वर्षों में मैं नियमित रूप से जापान जाने में संभव हुआ हूँ तथा करुणा और धार्मिक सद्भाव जैसे आधारभूत मूल्यों के विकास में मेरे प्रयासों को लेकर जीवन के सभी क्षेत्रों के लोगों ने जो रुचि और उत्साह दिखाया है, उसका प्रशंसक रहा हूँ। आज, मैं इस गंभीर प्राकृतिक आपदा के परिणामस्वरूप संकट का सामना करने वाले सभी लोगों के प्रति अपनी चिंता व्यक्त करना चाहता हूं।
पत्र के समापन में परम पावन ने लिखा, "मैं यह सुझाना चाहता हूं कि इस दुखद समय में 'हृदय सूत्र' का पाठ करने से लाभ होगा।