थेगछेन छोलिंग, धर्मशाला, हिृ. प्र., भारत, "मैं जीवन की हानि और संपत्ति के विनाश पर अपना दुःख व्यक्त करने के साथ साथ आपके राज्य के कुछ हिस्सों में अभूतपूर्व बाढ़ के कारण इतने लोगों को हुई कठिनाई को लेकर दुःख व्यक्त करने हेतु लिख रहा हूँ।
"मैं इस बात की सराहना करता हूं कि प्रभावित लोगों को बचाने हेतु हर संभव प्रयास किए जा रहे है और राहत प्रयास चल रहे हैं। केरल के लोगों के साथ मेरी एकजुटता की अभिव्यक्ति के रूप में मैं राहत और बचाव प्रयासों के लिए दलाई लामा के गदेन फोडंग ट्रस्ट से दान दे रहा हूं।
"मैं आपके, वे लोग जो अपने प्रियजनों को खो चुके हैं, और वे सभी जो बाढ़ से प्रभावित हुए हैं, के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूँ।"