यह सुनकर मैं अत्यंत प्रसन्न हुआ था कि सह नोबेल शांति पुरस्कार विजेता लियु ज़ियाओबो को जेल से रिहा कर दिया गया है, और फिर यह जान कर मन उदास हो गया कि उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है।
लियु ज़ियाओबो चीन के सबसे प्रमुख विवेकपूर्ण बन्दियों में से एक हैं। मेरा यह विश्वास है कि उन्होंने जो कदम उठाए और जिसके लिए उन्हें कठोर रूप से दंडित किया गया, वे कदम चीन को एक अधिक सामंजस्यपूर्ण, स्थिर और समृद्धि की ओर ले जाते और जिससे एक अधिक शांतिपूर्ण विश्व के लिए योगदान होता। मैं व्यक्तिगत तौर पर प्रभावित और प्रोत्साहित हुआ था जब लियु ज़ियाओबो से प्रेरित होकर सैकडों चीनी बुद्धिजीवियों और संबंधित नागरिकों ने चीन में लोकतंत्र, स्वतंत्रता और कानून के शासन के लिए चार्टर ०८ पर हस्ताक्षर किए।
कई लोग जो मुझसे मिलने आते हैं, वे मुझसे बार बार उनके स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना करने को कहते हैं।
मैं आशा करता हूँ कि लियु ज़ियोओबो को अब सर्वोत्तम उपलब्ध चिकित्सा प्रदान की जाएगी और मैं प्रार्थना करता हूँ कि वह प्रयास सफल होगा।
जून २८, २०१७
दलाई लामा