थेगछेन छोलिंग, धर्मशाला, हि. प्र., भारत - पेरेज शांति हाउस के निदेशक को लिखे गए पत्र में परम पावन दलाई लामा ने कहा कि यह जानकर उन्हें अत्यंत दुःख हुआ कि हाल ही में हुए एक स्ट्रोक के कारण शिमोन पेरेज का निधन हो गया। उन्होंने आगे कहा:
"मैं उनके लिए अपनी प्रार्थना अर्पित करता हूँ और इस कठिन समय में उनके परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूँ।
"विगत वर्षों में श्री पेरेज और मेरी कई अवसरों पर विभिन्न स्थानों में भेंट हुई और अंतिम बार यह भेंट २००६ में जोर्डन में हुई थी, जब हम वैश्विक चिंताओं के समाधान के लिए नोबेल पुरस्कार विजेताओं और अन्य विचारकों के एक सम्मेलन में भाग ले रहे थे।
"मैं इजरायल और फिलीस्तीन के बीच शांति को बढ़ावा देने के उनके प्रयासों का प्रशंसक रहा हूँ, जिसने वास्तव में १९९३ के ऐतिहासिक ओस्लो शांति समझौते को जन्म दिया।"
इस पर टिप्पणी करते हुए कि पेरेज ने अक्सर समझौते के महत्व की बात की थी, परम पावन ने उन्हें उद्धृत करते हुए कहा कि चूँकि फिलीस्तीनी इजरायल के "निकटतम पड़ोसी" थे वे संभवतः "अंतरंग मित्र" बन सकते हैं। अंत में परम पावन ने कहा:
"मैं प्रार्थना करता हूँ यह शीघ्र ही सच हो जाए।"