नारिता, जापान, ८ मई २०१६ - दिल्ली से एक आरामदायक उड़ान के पश्चात परम पावन दलाई लामा आज मध्याह्न भोजन के समय के आसपास नारिता अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुँचे। विमान के द्वार पर टोक्यो में भारतीय दूतावास के एक प्रतिनिधि और जापानी अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। एक बार जब आव्रजन प्रक्रियाएँ पूर्ण हुईं तो तिब्बती प्रतिनिधि लुंगतोग उनका स्वागत करने के लिए उपस्थित थे। जैसे ही उन्होंने आगमन कक्ष में कदम रखा, परम पावन कई पुराने जापानी मित्रों को देखकर हँस उठे, जिन्होंने बहुत उत्साह से उनका स्वागत किया।
A group of children offering His Holiness the Dalai Lama a traditional welcome on his arrival in Japan on May 8, 2016. Photo/Tenzin Jigme |