धर्मशाला, हि. प्र., भारत, १९ जुलाई २०१६ - परम पावन दलाई लामा ने अरुणाचल प्रदेश के नव निर्वाचित मुख्यमंत्री पेमा खांडू को पत्र लिखकर अपनी बधाई व्यक्त की।
अपने पत्र में उन्होंने लिखाः
"मुझे विश्वास है कि आपके नेतृत्व में अरुणाचल प्रदेश की समृद्धि और विकास, विशेष रूप से आपके राज्य के निर्धन और जरूरतमंद लोगों के जीवन में सुधार द्वारा, निरंतर बनी रहेगी।
"मुझे यकीन है कि यह आपके दिवंगत पिता के लिए एक गर्व की बात होगी कि उनके नक्शेकदम पर चलते हुए आप भी अब राज्य के मुख्यमंत्री चुने गए हैं।"
परम पावन ने अपने पत्र का अंत नए मुख्यमंत्री के समक्ष आने वाली चुनौतियों का सामना करने और अरुणाचल प्रदेश के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हर सफलता की कामना करते हुए किया।