मैडिसन, डब्ल्यू आइ, संयुक्त राज्य अमरीका, ५ मार्च २०१६ - आज प्रातः जब परम पावन दलाई लामा डीयर पार्क बौद्ध केंद्र पहुँचे तो रात भर के हिमपात ने धरा को शुद्ध श्वेत रूप प्रदान कर दिया था। लगभग ३०० लोग, अधिकतर तिब्बती और अमरीकी उनका अभिनन्दन करने हेतु एकत्रित हुए थे।
इतने हर्ष से भरे चेहरे देखकर और जनमानस में पुराने मित्रों को पहचानकर, मुस्कान का उत्तर देते हुए हाथ मिलाते हुए परम पावन ने गाड़ी से उतरकर चलना पसन्द किया। टाशी शोपा के नर्तकों और तिब्बती युवाओं के ' छेमा छंगफू ' समर्पण द्वारा पारम्परिक स्वागत पूरा हुआ । मैडिसन में परम पावन गेशे लंगरी थंगपा के "चित्त शोधन के अष्ट पदों" पर संक्षिप्त प्रवचन देंगे और अपने, अपने समुदाय और विश्व के कल्याण के विकास हेतु एक पैनल चर्चा में भाग लेंगे।