वाशिंगटन, डीसी, संयुक्त राज्य अमरीका - ३ फरवरी २०१५- भारत से यात्रा करते हुए, परम पावन दलाई लामा फ्रैंकफर्ट से उड़ान के अंत में जहाँ वे रात को ठहरे थे, वाशिंगटन के डलेस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरे। प्रोटोकॉल राजदूत पीटर ए सेल्फ्रिड्ज और उनके उप प्रमुख, पेनी प्राइस, भारतीय दूतावास में प्रथम सचिव, सतीश कुमार सिवन और तिब्बती प्रतिनिधि केलदोर औकाछंग ने उनका स्वागत किया।
प्रवेश औपचारिकताओं की पूर्ति के उपरांत वह गाड़ी से वाशिंगटन गए। लगभग २०० तिब्बती उनका स्वागत करने होटल के बाहर एकत्रित हुए थे, जिनमें मंगल टाशी शोपा नृत्य करते हुए नृत्य पोशाक पहने नर्तक थे। कैपिटल एरिया तिब्बती एसोसिएशन के अध्यक्ष, रिगधेन डोलमा ने परम पावन का स्वागत िकया जबकि तिब्बती युवाओं ने पारम्परिक छेमा छांगफू भेंट िकया।
परम पावन गुरुवार को नेशनल प्रेयर ब्रेकफास्ट में भाग लेने के लिए वाशिंगटन में होंगे और उन्हें कल एक संबद्ध मध्याह्न भोज को संबोधित करने के लिए आमंत्रित किया गया है।