नासिक, महाराष्ट्र, भारत - २९ अगस्त २०१५ (द्वारा पी डोगरा, माया टुडे) - दलाई लामा नासिक में उदासीन अखाड़े में स्वामी कर्षणी गुरु शरणानन्दजी महाराज के साथ मिलेंगे। यह नासिक महाकुंभ में दलाई लामा की पहली यात्रा है।
यहाँ दलाई लामा और बौद्ध भिक्षु जनता के साथ बातचीत करेंगे जिनमें हिमालय के पहाड़ों में रहने वाले नागा संन्यासी भी शामिल हैं। दलाई लामा जनता के साथ और स्वामी कर्षणी गुरु शरणानन्दजी महाराज के साथ बौद्ध धर्म में सिद्धांतों और दर्शन पर चर्चा करेंगे। महत्वपूर्ण प्रश्न होगा कि महाकुंभ इतना लोकप्रिय क्यों है? इन सब प्रश्नों को ध्यान में रखते हुए और विचारों पर चर्चा करने के लिए महाकुंभ और इसके महत्व के विषय पर एक संवाददाता सम्मेलन और साथ ही जनता और दार्शनिकों के साथ एक बैठक होगी। यह एक दुर्लभ अवसर है क्योंकि दो आध्यात्मिक नेताओं के बीच ज्ञान व पाठ साझा किया जाएगा। उन दोनों के बीच जो चर्चा बाहर खुलकर आएगी वह सभी संबद्धित लोगों के लिए प्रकाश का स्वरूप होगी।
यह समृद्ध और सुखद कार्यक्रम माया टुडे के सीईपी, श्री दीपक डोगरा और उनके सहयोगियों द्वारा कवर किया जा रहा है। यदि कोई इस ऐतिहासिक घटना के साक्षी बनना चाहते हैं तो यह ३० से ३१ अगस्त तक नासिक के उदासीन अखाड़े में होगी।