अक्टूबर १०, २०१५ - धर्मशाला, हि. प्र., भारत - परम पावन दलाई लामा ने इस वर्ष के नोबेल शांति पुरस्कार विजेताओं, ट्यूनीशिया के नेशनल डॉयलाग क्वार्टेट को बधाई दी।
उनके लिए लिखे गए अपने पत्र में परम पावन ने लिखा
"गंभीर चुनौतियों का सामना करते हुए अलग-अलग दलों को बातचीत और सुलह की
प्रक्रिया की ओर लौटाने में क्वार्टेट का सतत प्रयास अनुकरणीय रहा है।
उन्होंने जो उपलब्धि प्राप्त की है वे हम उन सभी के लिए एक प्रेरणा है जो
शांतिपूर्ण वार्ता और अहिंसा के माध्यम से स्वतंत्रता और लोकतंत्र को
बढ़ावा देने की खोज में हैं।"
"हमारे द्वारा आज सामना किए जा रहे संघर्ष और हिंसक चुनौतियों के
बावजूद, मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूँ कि यदि हम यह स्मरण करें कि हम सभी
भाई-बहन हैं और सब एक मानव परिवार से संबंध रखते हैं तो हम एक और अधिक
शांतिपूर्ण विश्व को लाने में सक्षम हो सकेंगे। इस वर्ष का नोबेल शांति
पुरस्कार उन कई अन्य व्यक्तियों और संगठनों को प्रोत्साहित करेगा जो बल के
प्रयोग के स्थान पर संवाद और शांतिपूर्ण रूप से संघर्ष के समाधान के लिए
प्रतिबद्ध हैं।"