गोंदिया, महाराष्ट्र, भारत - १० जनवरी २०१४ (पी. टी. आई.) - तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा आज जिले के अर्जुनी मोरगाँव तहसील के गोथनगाँव में नोरज्ञेलिंग तिब्बती आवास शिविर के सदस्यों से मिलने के लिए तीन दिन की यात्रा पर यहाँ पहुँचे।
दलाई लामा का, जो दस साल के अंतराल के बाद यहाँ आए हैं, शिविर में तिब्बती शरणार्थियों द्वारा एक सौहार्दपूर्ण रूप से पारंपरिक स्वागत किया गया।
|
परम पावन दलाई लामा अपनी नोरज्ञेलिंग तिब्बती आवास शिविर की यात्रा के दौरान शुभ चिंतकों का अभिनंदन करते हुए, भंडारा, महाराष्ट्र, भारत - जनवरी १०, २०१४ चित्र/तेनजिन छोजोर/ओ एच एच डी एल
|
कल्याण अधिकारी दोरजी रिनज़िन, सचिव फुनछोक तोपज्ञेल, बौद्ध भिक्षुओं और उनके तिब्बती देशवासियों ने आध्यात्मिक नेता का स्वागत किया।
शनिवार के दिन दलाई लामा विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे। उसके बाद वे ङज्ञुर डुपज्ञु छोफेलिंग विहार तथा अन्य स्थानों के साथ एक वृद्धाश्रम और तिब्बती चिकित्सा केन्द्र की यात्रा करेंगे। वह शिविरमें 'अवलोकितेश्वर' की पूजा भी करेंगे।
रविवार को नोबेल शांति पुरस्कार विजेता सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे और फिर गोथनगाँव बाँध का दौरा करेंगे तथा स्थानीय लोगों को संबोधित करेंगे।
वे सोमवार की प्रातः रायपुर के लिए रवाना होंगे।