धर्मशाला, हि. प्र., भारत, २६ मार्च २०१४ - टाइम इंक द्वारा प्रकाशित विश्व व्यापार पत्रिका फॉर्चून, जो राजस्व और अन्य सूचियों की वार्षिक कंपनियों की सूची के लिए जानी जाती है, ने हाल ही में विश्व के ५० महानतम नेताओं की अपनी सूची प्रकाशित की है। पत्रिका का मानना है कि एक ऐसे युग में जहाँ नेतृत्व की कमी से जूझ रहा है, उसने ऐसे व्यक्तित्व ढूँढे हैं जो अपने पाठकों को प्रेरित करेंगे, ऐसे नेता जो अपने अनुयायियों में ऊर्जा का संचार कर रहे हैं और दुनिया को बेहतर बना रहे हैं ।
परम पावन दलाई लामा को पचास की सूची में ९वें स्थान पर रखा गया है जिसमें लोकतंत्र के लिए बर्मा के नेशनल लीग की आंग सान सूची, राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और पोप फ्रांसिस शामिल हैं। केवल परम पावन और परम पावन पोप, सूची में शामिल दो आध्यात्मिक नेता हैं। परम पावन के विषय में संक्षिप्त रूप से बताते हुए, फॉर्च्यून पत्रिका ने ५० वर्ष से भी अधिक समय से शांति, अहिंसा और लोकतंत्र के लिए अथक प्रचार, साथ ही अंतर्धार्मिक सद्भाव को बढ़ावा देने के उनके प्रयासों के प्रति श्रद्धा व्यक्त की है। उनके करिश्मे को स्वीकार करते हुए पत्रिका ने यह भी उल्लेख किया है कि ट्विटर पर परम पावन के ८.८ करोड़ अनुयायियों की संख्या उनकी लोकप्रियता का सूचक है।